लखनऊ में मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़:नेपाल में बेचने के लिए चुराए 79 मोबाइल, 2 गिरफ्तार

Apr 26, 2025 - 23:00
 0
लखनऊ में मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़:नेपाल में बेचने के लिए चुराए 79 मोबाइल, 2 गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। मड़ियांव और क्राइम टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 79 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास दो संदिग्ध व्यक्ति एक कार में बैठकर बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से मोहम्मद तारिक (49) और विपिन श्रीवास्तव (28) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे सब्जी मंडी, मार्केट और मेलों से मोबाइल चोरी करते थे। चोरी के मोबाइल को वे नेपाल ले जाकर बेच देते थे। आरोपियों के मुताबिक नेपाल में मोबाइल की लोकेशन ट्रेस नहीं होती, इसलिए वहां बेचना सुरक्षित रहता था। पुलिस ने मौके से आरोपियों की अर्टिगा कार (UP32PZ6457) और स्कूटी (UP32NC8512) को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से जुटाई जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0