लखनऊ में मौसम साफ, तेज धूप निकली:दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार, दो दिन भारी बारिश के आसार

Jul 20, 2025 - 09:00
 0
लखनऊ में मौसम साफ, तेज धूप निकली:दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार, दो दिन भारी बारिश के आसार
लखनऊ में सुबह से मौसम साफ है। तेज धूप निकली हुई है। दोपहर बाद मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं। दिन में कई बार बादल भी छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। शनिवार को तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पूरे दिन बरसात नहीं हुई। इससे गर्मी बढ़ी। अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक रहा। दिनभर तेज धूप निकली रही। कई बार बादल भी छाए रहे। लखनऊ में 13 फीसदी कम बारिश लखनऊ में मानसून के सीजन में अभी तक 13 फीसदी कम बरसात हुई है। 1 जून से अभी तक कुल बरसात 190.5 मिलीमीटर हुई है, जबकि लखनऊ में अभी तक मानसून में बारिश का औसत 220 मिलीमीटर है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया था कि आने वाले दिनों में अभी राजधानी में सामान्य से अधिक बरसात होगी। बीते 17 जून को 2.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस दिन बारिश का औसत 7.6 मिलीमीटर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0