लखनऊ में युवक ने फांसी लगाई:स्कूल के पीछे पेड़ पर लटका मिला शव, पिता बोले- बेटे की हत्या हुई

Jun 12, 2025 - 18:00
 0
लखनऊ में युवक ने फांसी लगाई:स्कूल के पीछे पेड़ पर लटका मिला शव, पिता बोले- बेटे की हत्या हुई
लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र में युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हनुमंतपुर ग्राम पंचायत के रहने वाले 25 वर्षीय रंजीत की मृत देह रामा कान्वेंट स्कूल के पीछे बबूल के पेड़ से लटकी मिली थी। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पिता बोले-बेटे की हत्या हुई मृतक रंजीत टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता दूधनाथ ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। PM रिपोर्ट का इंतजार पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0