लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित उज्ज्वल कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उज्जवल कुमार के अनुसार, यह घटना बीती शाम की है। वह बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी पुलिया के पास सुनील लोधी और उसके भाई सोनू व मोनू ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। मारपीट में उज्जवल को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल उज्जवल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उज्जवल ने आशियाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।