लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेंडी में सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। उन्नाव के लंगड़ा खेड़ा निवासी आकाश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गाड़ी से सिसेंडी बाजार से गुजर रहे थे। इस दौरान तीन गाड़ियों (UP 32 NF 2673, PB 19 P 6166 और एक अन्य) के सवार लोगों ने जिगजैग तरीके से गाड़ी चलाते आए। उनकी गाड़ी के बगल से निकलने की कोशिश की। आकाश बाल-बाल बचे। जब उन्होंने उनकी तरफ देखा, तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने आकाश को गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना में बीच-बचाव करने आए प्रदीप गुप्ता के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।