लखनऊ में वकील के घर चोरी:कार से आए चोरों ने जेवर व नगदी पार की, कोलकाता गया था परिवार

Aug 14, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ में वकील के घर चोरी:कार से आए चोरों ने जेवर व नगदी पार की, कोलकाता गया था परिवार
लखनऊ के विकास नगर इलाके में कार से आए चोरों ने बंद पड़े मकान में चार लाख की ज्वेलरी व नगदी पार कर दी। चोर अपने साथ घर में लगा कैमरे का डीवीआर भी साथ लेकर चले गए। परिवार जब घर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 11 विकास नगर निवासी आयुष चौरसिया पेशे से एडवोकेट हैं। आयुष 11 अगस्त को अपनी पत्नी प्रीति चौरसिया को लेने शाम करीब 6 बजे कोलकाता जाने के लिए निकले थे। गुरुवार को उनके भाई उज्जवल चौरसिया घर पहुंचे तो घर में ताला टूटा मिला। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने भाई आयुष को दी। उज्ज्वल ने बताया अंदर गए तो सामान सारा बिखरा हुआ था। घर में रखे कीमती जेवर व नगदी गायब थी। चोर घटना के बाद अपने साथ डीवीआर भी लेकर चले गए। हालांकि आसपास के सीसीटीवी में देखा गया तो सफेद स्विफ्ट कार से कुछ लड़के आए थे और घटना को अंजाम दिए। पीड़ित ने विकास नगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0