लखनऊ में शराब पीकर इंदिरा नहर में कूदा युवक:तेज बहाव में बहा; शव नहीं मिला, कल SDRF टीम तलाश करेगी

Jun 29, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में शराब पीकर इंदिरा नहर में कूदा युवक:तेज बहाव में बहा; शव नहीं मिला, कल SDRF टीम तलाश करेगी
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। पहाड़नगर टिकरिया गांव के पास इंदिरा नहर में नहाने के लिए कूदा युवक तेज बहाव में डूब गया। मृतक की पहचान सठवारा गांव निवासी दीपक उर्फ कुलदीप (24) के रूप में हुई है। घटना शनिवार दोपहर की है। दीपक अपने साथी राम अवध (25) के साथ मजदूरी करके लौट रहा था। दोनों ने रास्ते में खुर्दही में ठेके से शराब खरीदी और मुर्गा भी खाया। नशे में धुत दीपक ने पहाड़नगर गांव के पास इंदिरा नहर में कपड़े उतारकर छलांग लगा दी। तेज बहाव के कारण वह डूब गया। राम अवध ने दीपक के कपड़े और साइकिल उसके पिता रामपाल को सौंपते हुए घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, गोताखोरों की मदद से तलाश की गई, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। रविवार को SDRF की टीम खोजबीन करेगी। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0