लखनऊ में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव:मृतक की पहचान के लिए मोबाइल फोन के आधार पर जांच जारी

Jun 29, 2025 - 12:00
 0
लखनऊ में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव:मृतक की पहचान के लिए मोबाइल फोन के आधार पर जांच जारी
लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में देवा रोड के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। रविवार की सुबह 8:30 बजे पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर लगभग 30 वर्षीय एक व्यक्ति को बेहोश अवस्था में पाया। पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और व्यक्ति को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। इस फोन की मदद से पुलिस पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता है, तो थाना चिनहट पुलिस से संपर्क करे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0