लखनऊ में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत:ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Oct 7, 2025 - 12:00
 0
लखनऊ में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत:ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों सुबह-सुबह किसी काम से निकले थे, तभी न्यू हैदरगंज के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने उन्हें KGMU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सुबह 5 बजे हुआ हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे की है। अतुल कुमार (21) अपनी बड़ी बहन श्वेता (23) को बाइक (UP32PW2073) पर बैठाकर जा रहा था। जैसे ही दोनों न्यू हैदरगंज चोर घाटी के पास पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रैक्टर (UP32EF0439) ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इलाज से पहले ही तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम ठाकुरगंज थाना पुलिस ने दोनों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर KGMU पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि अतुल और श्वेता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल है। श्वेता बी-फार्मा की छात्रा थी। अतुल कुमार ने 10वीं तक की पढ़ाई की थी। पिता सतीश प्रापर्टी डीलर हैं। मां सुमन हाउस वाइफ हैं। चालक फरार, ट्रैक्टर जब्त, केस दर्ज हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि ट्रैक्टर चालक की पहचान हो सके। साथ ही ट्रैक्टर मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0