लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों के बीच सवारी को लेकर विवाद हो गया। उत्तरेठिया अंडरपास पर तीन ई-रिक्शा चालकों ने एक चालक पर हमला कर दिया। घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है। पीड़ित रामानंद यादव उत्तरेठिया के शहीद पथ पुल के नीचे सवारी उतार रहे थे। इसी दौरान सागर तिवारी, सौरभ तिवारी और रामजी तिवारी ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित को 6 जगह चोट आई हैं। गर्दन पर चाकू रखकर अपहरण की कोशिश रामानंद का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी गर्दन पर चाकू रखकर अपहरण की कोशिश की। लोगों के जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। सभी आरोपी ई-रिक्शा चालक इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह के अनुसार, सभी आरोपी ई-रिक्शा चालक हैं। उन्होंने बताया कि चाकू से हमले की बात साबित नहीं हुई है। चोट चाबी से मारने की वजह से आई हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।