लखनऊ में बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मौलवीगंज का है, जहां एक महिला के घर में सीधे स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन से बिजली चोरी की जा रही थी। लेसा (लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन) की टीम ने जब मौके पर छापा मारा तो पूरा सिस्टम देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। स्ट्रीट लाइट से सीधे कनेक्शन जोड़कर बिजली इस्तेमाल करना न सिर्फ कानूनन जुर्म है बल्कि यह आम लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है। मौलवीगंज निवासी हुस्ना के घर में इसी तरह चोरी की जा रही बिजली पकड़ी गई। कटिया डालकर चल रहा था आरओ प्लांट
रकाबगंज के सुभाषनगर में लेसा टीम ने एक बहुमंजिला इमारत पर छापा मारा। जांच के दौरान पता चला कि बिजली के पोल से अवैध केबल डालकर छत पर आरओ प्लांट चलाया जा रहा था। भवन मालिक शकील अहमद ने पहले तो टीम से झगड़ा करने की कोशिश की, लेकिन जब 7 किलोवाट का कॉमर्शियल बिजली चोरी पकड़ी गई, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कटिया गिरोह का खुलासा
रस्सीबटान और पांडेय गंज इलाके में भी बड़े स्तर पर कटिया डालकर बिजली चोरी हो रही थी। इकबाल, मंतशा, अशरफ जहां, अयूब और इबरार खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। टीम की चेकिंग में इन इलाकों से कुल 27 किलोवाट लोड की बिजली चोरी पकड़ी गई। अहिबरनपुर में 9 घरों से चोरी
अहिबरनपुर में एक साथ 9 घरों में 36 किलोवाट लोड की बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान कदम रसूल, ऋषि कुमार सोनकर, सायरा बानो, नौशाद हसन, जमीला खातून, रजिया, अनस, इरशाद, रईसा बानो, नेहाल, नसीमन और नैनी उर्फ विशाल के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। अमीनाबाद में चला सघन चेकिंग अभियान
एसडीओ पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में अमीनाबाद में सुबह 6 बजे से चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां भी कई जगहों पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। एक्सईएन सुशील कुमार के मुताबिक पूरे अभियान में कुल मिलाकर 70 किलोवाट से ज्यादा बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली चोरी पर सख्ती जरूरी
स्ट्रीट लाइट से बिजली चोरी करना बेहद खतरनाक है। यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि इससे सड़क की लाइटिंग भी प्रभावित होती है, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। लेसा अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इस तरह की चोरी पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माने के साथ-साथ मुकदमे भी होंगे।