लखनऊ में 10 लाख में बेच दी बेटी:मां-बहनों पर लगा आरोप, युवती पर देह व्यापार का बनाया दबाव

Oct 31, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में 10 लाख में बेच दी बेटी:मां-बहनों पर लगा आरोप, युवती पर देह व्यापार का बनाया दबाव
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मां और बहनों ने ही 19 साल की युवती को 10 लाख रुपए में एक अंजान व्यक्ति को बेच दिया। युवती के विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। गंभीर हालत में वह कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रही। आरोप है कि अब उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया जा है। पीड़िता का कहना है कि वह कक्षा 11 की छात्रा है। छात्रा का कहना है कि मां और बहनें अक्सर उससे पैसों की मांग करती थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने उसे एक अंजान व्यक्ति के साथ जाने के लिए कहा। छात्रा ने मना किया तो बोला कि 10 लाख में बेच दिया है, जाना ही पड़ेगा। विरोध करने पर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। इतना मारा कि अस्पताल में एडमिट हो गई। इलाज के बाद युवती किसी तरह अपने अलग रह रहे पिता के पास पहुंची। जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। पिता उनकी इस हरकत विरोध करते हैं, इसलिए अलग कर दिया गया। पीड़िता के मुताबिक, मां और बहनें पिता के घर पहुंचकर उसे जबरन वापस ले गईं। जब उसने ठाकुरगंज थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार उसने कोर्ट के जरिए मां, बहनों और अंजान व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0