लखनऊ में 16-17 सितंबर को ‘कौशल महोत्सव’:दो दिनों में 7500 युवाओं को मिलेगा रोजगार; 100 कंपनी होगी शामिल

Sep 15, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ में 16-17 सितंबर को ‘कौशल महोत्सव’:दो दिनों में 7500 युवाओं को मिलेगा रोजगार; 100 कंपनी होगी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत राजधानी लखनऊ में बड़ा रोजगार मेला आयोजित कर रही है। दो दिवसीय कौशल महोत्सव में 100 से ज्यादा कंपनियां 7500 से अधिक नौकरियों और अप्रेंटिसशिप के अवसर देंगी। 16-17 सितंबर को कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड में आयोजन लखनऊ सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा “कौशल महोत्सव-लखनऊ 2025” का तीसरा संस्करण 16 और 17 सितंबर को कॉल्विन तालुकेदास कॉलेज ग्राउंड में होगा। 17 सितंबर को होंगे बड़े नेता शामिल समापन अवसर पर उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल होंगे। सांसद और विधायकगण भी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूद रहेंगे। संयुक्त सचिव शैल के मुताबिक इस बार महोत्सव में बीएचईएल, बीईएल, एचएएल, बीईएमएल, ओएनजीसी, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स और 19 रक्षा उपक्रमों सहित 100+ कंपनियां हिस्सा लेंगी। नौकरियां कक्षा 10 पास से लेकर पीजी उम्मीदवारों तक के लिए होंगी। ₹13,000 से ₹25,000 तक सैलरी पैकेज कंपनियां उम्मीदवारों को उनकी कौशल क्षमता के आधार पर ₹13,000 से ₹20,000 तक के पैकेज ऑफर करेंगी। कुछ कंपनियां ₹25,000 या उससे अधिक सैलरी भी देंगी। महोत्सव में AI, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे उभरते करियर क्षेत्रों पर इंटरएक्टिव जोन होंगे। इससे युवाओं को भविष्य की नौकरी की दिशा समझने का अवसर मिलेगा। इंडिया स्किल्स 2025 प्रतियोगिता के पंजीकरण की शुरुआत भी लखनऊ से होगी। इससे युवा वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। भाजपा युवा मोर्चा लगाएगा रक्तदान शिविर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा कौशल महोत्सव स्थल पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज में बैठक हुई। इसमें महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, उमेश द्विवेदी, अंजनी श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0