अगर आप लखनऊ में हैं और सर्दियों की छुट्टियों में जंगल सफारी या दुधवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब राजधानी से सीधे दुधवा नेशनल पार्क तक वातानुकूलित (एसी) बस सेवा शुरू हो गई है। यह सुविधा 4 नवंबर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 दिनों के लिए शुरू की गई है। यानी अगले दो हफ्तों तक ट्रायल के रूप में ये बस चलेगी, और अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसे आगे नियमित सेवा में बदला जा सकता है। कैसरबाग से दुधवा तक रोज चलेगी बस नई एसी बस सेवा लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से सुबह 8 बजे चलेगी और दोपहर करीब 1:30 बजे दुधवा नेशनल पार्क पहुंचेगी। वापसी में बस दोपहर 2:30 बजे दुधवा से चलेगी और रात 8 बजे तक वापस लखनऊ पहुंच जाएगी। बस रास्ते में सीतापुर बाईपास और लखीमपुर बाईपास से होकर जाएगी। पूरी दूरी करीब 227 किलोमीटर की होगी। ऐसी बस का किराया होगा 487 रुपए  इस बस में 2X2 सीटिंग वाली एसी व्यवस्था की गई है ताकि सफर के दौरान यात्रियों को गर्मी या थकान महसूस न हो। किराया 487 रुपए तय किया गया है — यानी लगभग पांच सौ रुपए में आप आराम से लखनऊ से दुधवा तक सफर कर सकते हैं। हर साल बड़ी संख्या में लोग लखनऊ और आसपास के इलाकों से दुधवा नेशनल पार्क घूमने जाते हैं, लेकिन अब तक उनके पास प्राइवेट वाहन या ट्रेन जैसी सीमित सुविधाएं ही थीं। अब यूपी रोडवेज की यह नई एसी बस सुविधा आम लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए राहत लेकर आई है।