लखीमपुर खीरी में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग:10 लाख का सामान जलकर राख, कारण नहीं चला पता

May 16, 2025 - 21:00
 0
लखीमपुर खीरी में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग:10 लाख का सामान जलकर राख, कारण नहीं चला पता
लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित महेवागंज चौकी के सामने एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। उमा टेंट हाउस के मालिक शंकर और अल्ताफ के गोदाम में रखा करीब 10 लाख रुपए का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। गोदाम से निकल रही ऊंची लपटों के कारण आग तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे आसपास फैलने से रोका। दुकान मालिकों ने बताया कि उस दिन कोई बुकिंग नहीं होने के कारण सारा सामान गोदाम में ही रखा था। महेवागंज डाक खाने वाली रोड पर स्थित इस गोदाम में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। महेवागंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0