लखीमपुर में स्वच्छता अभियान में नई पहल:कायस्थ महासभा ने कंपनी बाग के दुकानदारों को बांटे डस्टबिन

May 24, 2025 - 21:00
 0
लखीमपुर में स्वच्छता अभियान में नई पहल:कायस्थ महासभा ने कंपनी बाग के दुकानदारों को बांटे डस्टबिन
लखीमपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्था ने कंपनी बाग के पास स्थित दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किए। यह कार्यक्रम नगर पालिका के सहयोग से आयोजित किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दुकानदारों और आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। संस्था का मानना है कि स्वच्छता को एक दैनिक आदत में बदलना आवश्यक है। दुकानों पर डस्टबिन की उपलब्धता से क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने में मदद मिलेगी। कायस्थ महासभा के सदस्यों ने दुकानदारों से विशेष अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कचरे को केवल निर्धारित स्थान पर ही डालें। साथ ही अपने दुकान के आस-पास के क्षेत्र की स्वच्छता का भी ध्यान रखें। इस अभियान का मूल संदेश है - 'स्वच्छता में ही संस्कार है, साफ भारत का यही आधार है।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0