टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से हार गई। शुक्रवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 126 रन का टारगेट 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर चेज कर लिया। यह भारत की बॉल के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी हार रही। शिवम दुबे के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारत को पहली हार मिली। टीम की लगातार 10 मैचों की विनिंग स्ट्रीक भी टूट गई। पढ़िए IND vs AUS दूसरे टी-20 के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स... 1. अभिषेक ने कोहली को पीछे छोड़ा
अभिषेक 25 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडियन बैटर बन गए हैं। उनके नाम अब 936 रन हो गए। अभिषेक से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। उन्होंने 25 पारियों के बाद 906 रन बनाए थे। 2. अभिषेक ने 25 से कम बॉल में 7वीं बार 50+ स्कोर किया
अभिषेक शर्मा ने 7वीं बार 25 या उससे कम बॉल पर 50+ रन बनाए। वे अब तक अपने करियर में 6 फिफ्टी और 2 सेंचुरी लगा चुके हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट भी 7 बार ऐसा कर चुके हैं। 3. लगातार 10 मैच जीतने के बाद हारा भारत
भारतीय टी-20 टीम को लगातार 10 मैच के बाद हार मिली। टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हराया। आखिरी बार इसी साल 28 जनवरी को इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया था। इसके बाद भारत ने 9 टी-20 जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। 4. दुबे के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारत की 37 मैच बाद पहली हार
शिवम दुबे ने 2019 में भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया था। तब शुरुआती 5 मुकाबलों में टीम को 2 हार मिली थी। इसके बाद दुबे के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारत ने 37 मैच खेले और एक भी नहीं गंवाया। अब जाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम कोई मुकाबला हारी है। इनमें 4 मैच टाई (सुपर ओवर में भारत जीता), एक बेनतीजा और 2 मैच टॉस के बाद बारिश में रद्द हो गए। दुबे के बाद यह रिकॉर्ड युगांडा के बल्लेबाज पास्कल मुरुंगी के नाम है। उनके खेलते हुए टीम 26 मैच नहीं हारी थी। तीसरे नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह हैं। उनके रहते भारत 24 मैच जीता था। 5. बॉल के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी टी-20 हार
बॉल बाकी रहने के हिसाब से टी-20 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार रही। टीम शुक्रवार को 40 गेंद बाकी रहते हार गई। इससे पहले 2008 में मेलबर्न में ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदें रहते हार गई थी। मोमेंट्स... 1. दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर उतरीं
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी-20 में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरीं। सभी प्लेयर्स ने मेलबर्न के 17 वर्षीय क्लब क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी। बेन को 28 अक्टूबर को नेट्स में प्रैक्टिस के समय सिर पर बॉल लगी थी। गुरुवार सुबह हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों ने भी ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी थी। 2. मैच की पहली बॉल पर गिल रिव्यू लेकर बचे
मैच का पहला ओवर जोश हेजलवुड ने डाला। ओवर की पहली ही बॉल हेजलवुड ने सामने की तरफ फेंकी। शुभमन गिल ने फ्रंट-फुट आगे निकाल कर खेला और चूक गए। बॉल उनके पैड्स पर जा लगी। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। गिल ने रिव्यू लिया। बॉल-ट्रैकर ने दिखाया कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से निकल गई। इसके बाद फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला। हेजलवुड की तीसरी बॉल गिल के हेलमेट पर लगी। उन्होंने आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर टीम और अपना खाता खोला। 3. अक्षर पटेल रन आउट हुए
8वें ओवर में अक्षर पटेल रन आउट हो गए। जैवियर बार्टलेट की फुल गेंद पर अक्षर ने ड्राइव किया। बॉल कवर्स की तरफ हवा में गई। फील्डर ने बाई तरफ डाइव लगाई और रन बचाए। यहां अक्षर ने दो रन पूरे किए और तीसरे रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन साथी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मना कर दिया। टिम डेविड ने थ्रो किया और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने बेल्स गिरा दीं। अक्षर 12 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए। 4. इंग्लिस के डाइविंग कैच से दुबे आउट
16वें ओवर में शिवम दुबे और हर्षित राणा का विकेट जैवियर बार्टलेट ने लिया। ओवर की चौथी बॉल पर बार्टलेट ने लेग स्टंप लाइन पर बैक ऑफ लेंथ फेंकी, जो बाहर की ओर निकल गई। दुबे ने कट शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के पास गई। उन्होंने अपनी बाई तरफ डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया।
5. तिलक के कैच से हेड आउट
5वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया। यहां पर ट्रैविस हेड 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बाउंड्री पर तिलक हाथों में कैच कराया। तिलक ने बाउंड्री के बाहर जाकर बॉल को उछाला और वापस आकर कैच किया। इसी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।