ललितपुर जिले में घर की खराब बिजली ठीक करते समय एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम जामुनधाना खुर्द में शनिवार देर शाम हुई। मृतक सुजान (48) अपने घर में खराब हुई बिजली को ठीक करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक तेज करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने तुरंत सुजान को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है और घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। परिजनों ने बताया कि सुजान अपने पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका एक पुत्र है और वह खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।