ललितपुर में कुएं में गिरा किसान, मौत:सिंचाई करते समय पैर फिसलने से हदासा, ग्रामीणों ने निकाला शव

Oct 21, 2025 - 21:00
 0
ललितपुर में कुएं में गिरा किसान, मौत:सिंचाई करते समय पैर फिसलने से हदासा, ग्रामीणों ने निकाला शव
ललितपुर में सिंचाई करते समय कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने 30 फीट गहरे कुएं से शव को बाहर निकाला। मंगलवार शाम को शव का पोस्टमार्टम किया गया। यह घटना कोतवाली सदर के ग्राम दैलवारा के मजरा सिद्धपुरा में हुई। 45 वर्षीय उदयभान सिंह बुंदेला पुत्र भगवान सिंह दोपहर करीब तीन बजे अपने खेत पर कुएं से पंप सेट के जरिए पानी निकालकर सिंचाई कर रहे थे। कुएं के किनारे खड़े होने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर गए। वहां मौजूद बच्चों ने उदयभान को कुएं में गिरते देखा और तुरंत घर जाकर परिजनों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने कुएं में कूदकर तलाश करने की कोशिश की, लेकिन 30 फीट गहरे पानी में उन्हें नहीं खोज पाए। इसके बाद ललितपुर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई, जिन्होंने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसान के शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक के चाचा ने बताया कि उदयभान खेती और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0