ललितपुर के हजारिया वार्ड निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा रंजना विश्वकर्मा 13 अक्टूबर से लापता है। छात्रा के पिता हरगोविंद विश्वकर्मा ने अपनी बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक से गुहार लगाई है। परिजनों ने एक युवक और उसके परिवार पर छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। श्री महावीर इंटर कॉलेज की छात्रा रंजना 13 अक्टूबर को विद्यालय से घर लौटी थी। इसके बाद वह अपनी सहेली से 'कॉफी लेने' की बात कहकर निकली, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिवार ने आसपास के इलाकों में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 14 अक्टूबर को पाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चल सका। युवक ने छात्रा के साथ फोटो पोस्ट की 18 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक सुराग मिला, जब पाली थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ निवासी दीपू पुत्र किशन ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर छात्रा के साथ एक फोटो पोस्ट की। परिजनों का आरोप है कि दीपू, उसके भाई नंद किशोर और उनकी मां नीमा पत्नी किशन ने रंजना को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है। परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने इस बारे में पूछताछ की तो नीमा ने उनके साथ गाली-गलौज की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पिता हरगोविंद विश्वकर्मा ने बताया कि पाली पुलिस द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने 28 अक्टूबर को ललितपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक को नामजद शिकायती पत्र सौंपकर अपनी बेटी को सुरक्षित बरामद करने की मांग की है। छात्रा को लापता हुए 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है, जिससे परिवार गहरी चिंता में है।