ललितपुर के पूराकलां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान एक महिला कुएं में कूद गई। जिसकी चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे। डायल 112 के सिपाही अरुण कुमार ने बिना समय गंवाए 30 फीट गहरे कुएं में कूदकर उसकी जान बचा ली। ग्राम दूधिया में पुरानी जमीन की रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पीआरवी 2604 मौके पर पहुंची। तभी अचानक एक महिला कुएं में गिर गई। सिपाही अरुण कुमार ने बिना देर किए कुएं में छलांग लगा दी और डूबती महिला को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से चारपाई डालकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। महिला की जान बचाने वाले सिपाही अरुण कुमार की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने उन्हें 25,000 रुपए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।