ललितपुर में नहर में गिरे दो युवक, एक की मौत:बाइक सवार दोस्त तैरकर बाहर आया, पुलिस ने शव निकाला

Oct 20, 2025 - 03:00
 0
ललितपुर में नहर में गिरे दो युवक, एक की मौत:बाइक सवार दोस्त तैरकर बाहर आया, पुलिस ने शव निकाला
ललितपुर जिले में राजघाट जखौरा मार्ग पर रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। बाइक पर सवार उसका साथी तैरकर बाहर निकलने में सफल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला। यह घटना तब हुई जब 30 वर्षीय धर्मेंद्र रैकवार अपने दोस्त 25 वर्षीय नरेंद्र अहिरवार के साथ चंदेरी से ललितपुर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे राजघाट जखौरा मार्ग पर ग्राम मैलार के पास धर्मेंद्र बाइक चलाते समय फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक 15 फुट गहरी नहर में जा गिरे। नरेंद्र तैरकर बाहर आ गया, लेकिन धर्मेंद्र पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से धर्मेंद्र को नहर से बाहर निकाला। धर्मेंद्र को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नरेंद्र ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। उसकी एक बेटी है और वह खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0