ललितपुर में रविवार रात एक पार्षद और उसके दो साथियों पर छह से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में पार्षद सोन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।यह घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धनपुरा में जल संस्थान के पंप हाउस के पास रात करीब 9 बजे हुई। वार्ड नंबर 1 सिद्धनपुरा के पार्षद 33 वर्षीय सोन सिंह अपने मोहल्ले के निवासी 38 वर्षीय राजेश और 22 वर्षीय बृजेंद्र के साथ बैठे थे। तभी रेल पटरियों की तरफ से आए छह से अधिक नकाबपोश लोगों ने लोहे के पाइप और डंडों से उन पर हमला कर दिया। बृजेंद्र किसी तरह वहां से भाग निकले, जबकि सोन सिंह और राजेश मौके पर रह गए।हमलावरों ने सोन सिंह पर लोहे के पाइप से कई वार किए, जिससे उनका एक हाथ और एक पैर टूट गया। राजेश को भी गंभीर चोटें आई हैं। पार्षद सोन सिंह ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने तमंचे से फायरिंग भी की, जिससे उनके पैर में गोली के छर्रे लगे हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है, उन्हीं लोगों ने यह हमला किया है। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पार्षद के परिजन और मोहल्ले वासी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मौके से लोहे के पाइप व सरिया बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।