ललितपुर में बारिश से बांधों का बढ़ा जलस्तर:4 बांधों का गेट खोलकर छोड़ा गया पानी; सड़कों पर जलभराव

Aug 22, 2025 - 21:00
 0
ललितपुर में बारिश से बांधों का बढ़ा जलस्तर:4 बांधों का गेट खोलकर छोड़ा गया पानी; सड़कों पर जलभराव
ललितपुर में लगातार हो रही बारिश और मध्य प्रदेश क्षेत्र में हुई भारी बरसात के चलते बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राजघाट, माताटीला, जामनी और भौंरट बांध के गेट खोलकर बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा जा रहा है। बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। सिंचाई विभाग की टीम लगातार जलस्तर की निगरानी कर रही है। जल निकासी का हाल शुक्रवार की बारिश से शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। निचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने और निचले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। राजघाट बांध के सहायक अभियंता जेएस भदौरिया और अन्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बारिश के चलते बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0