ललितपुर में मारपीट, चार लोग घायल:एक पक्ष की शिकायत पर तीन नामजद सहित अज्ञात पर FIR

Oct 23, 2025 - 12:00
 0
ललितपुर में मारपीट, चार लोग घायल:एक पक्ष की शिकायत पर तीन नामजद सहित अज्ञात पर FIR
ललितपुर में दो दिन पहले हुई मारपीट के एक मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एक पक्ष के घायल युवक की शिकायत पर तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांधीनगर निवासी 24 वर्षीय उत्कर्ष नायक पुत्र राजेश नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे वह अपने दोस्तों उदय पराशर (22), वंश शुक्ला और सुमिति कौशिक (23) के साथ पुरानी नई बस्ती पुलिस चौकी के पास पुष्पेन्द्र गैला वाली गली में थे। इसी दौरान शिवम पठान, अरविंद, बब्बू नामदेव और कुछ अन्य अज्ञात व्यक्ति वहां आए। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उत्कर्ष और उनके दोस्तों ने इसका विरोध किया, तो सभी ने मिलकर उन पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में उत्कर्ष नायक, उदय पराशर, वंश शुक्ला और सुमिति कौशिक के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। हमलावर मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे पक्ष के एक युवक ने भी पहले पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसकी भी जांच की जा रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0