ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र के ग्राम पिपरा के कंचनपुरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई। शनिवार की सुबह एक महिला को सांप ने काट लिया। महिला अपनी बेटी और नातिन के साथ एक ही बिस्तर पर सो रही थी। सुबह पांच बजे 55 वर्षीय रती ने अपनी बेटी सोनम को बताया कि उन्हें किसी ने काट लिया है। जब सोनम ने आसपास देखा तो पलंग के सिरहाने नाग और नागिन बैठे हुए थे। रती के हाथ में दो जगह सांप के काटने के निशान थे। नाग नागिन एक साथ बैठे थे सोनम तुरंत अपनी मां को पास के रायपुर गांव के मंदिर में झाड़-फूंक के लिए ले गई। इसके बाद सुबह साढ़े छह बजे उन्हें जखौरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सोनम ने बताया कि उनकी मां पिछले 3-4 साल से उनकी ससुराल में रह रही थीं। नाग-नागिन की दहशत के कारण मोहल्ले के लोग मदद के लिए आगे नहीं आ सके। नागिन उछल-उछल कर इधर-उधर भाग रही थी, जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहा। घटना के बाद सोनम अपनी मृतक मां के शव को एम्बुलेंस से मध्य प्रदेश के बीना बारधाय में अपने भाइयों के पास ले गई।