लापरवाही बरतने वाले 3 दरोगाओं पर गिरी गाज:मेरठ एसएसपी का बड़ा एक्शन, मवाना थाने का दरोगा सस्पेंड

Jun 10, 2025 - 09:00
 0
लापरवाही बरतने वाले 3 दरोगाओं पर गिरी गाज:मेरठ एसएसपी का बड़ा एक्शन, मवाना थाने का दरोगा सस्पेंड
मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में मवाना के 3 दरोगाओं पर एक्शन लिया है। उन्होंने मवाना थाने के एक दरोगा को निलंबित कर दिया और एक दरोगा की जांच के आदेश दिए। इसके अलावा हस्तिनापुर थाने की भद्रकाली चौकी के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, जमीन प्रकरण में हस्तिनापुर थाना प्रभारी को रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। भद्रकाली चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर सोमवार को एसएसपी मवाना में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे थे। यहां हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुर मामेपुर निवासी सरिता ने एसएसपी से शिकायत की, जिसमें बताया कि जमीन के बंटवारे का झगड़ा चल रहा है। जिसमें उपजिलाधिकारी न्यायालय से यथास्थिति के आदेश हैं। मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है। परंतु आरोपी हस्तिनापुर पुलिस से सेटिंग कर जबरन उसकी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। वो पुलिस से शिकायत कर चुकी है लेकिन उसकी सुनी नहीं जा रही। एसएसपी ने महिला की शिकायत सुनने के बाद मौके पर मौजूद हस्तिनापुर थाना प्रभारी को जमकर हड़काते हुए शाम तक इस मामले में कार्रवाई कराने के लिए कहा। साथ ही भद्रकाली चौकी प्रभारी पुनीत पांडेय को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। मवाना थाने का दरोगा सस्पेंड मवाना थाने के गांव खेड़की जदीद निवासी ठाकुरदास ने शिकायत करते हुए कहा कि उसने मार्च में पांच लोगों को नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच अधिकारी दरोगा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। एसएसपी ने दरोगा से कार्रवाई के संबंध में पूछा तो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। एसएसपी ने दरोगा नवनीत कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए। दरोगा योगेश पांडेय पर बैठाई जांच गांव सठला से आई महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि वह 11 अप्रैल को गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने गई थी। वहां मौजूद व्यक्ति ने उसके साथ अभद्रता करते हुए अश्लील हरकत की और कपड़े फाड़ दिए। आरोपी पहले से ही रंजिश रखता है, क्योंकि उसने गोवध के आरोप में उसे पकड़वाया था। आरोपी धमकी दे रहा है। इस पर एसएसपी ने दरोगा योगेश पांडेय की जांच के आदेश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0