लालगंज थाना क्षेत्र के डिलिया के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक चालक को गंभीर चोट लग गई। घायल व्यक्ति की पहचान गोनार निवासी रामप्रीत (55 वर्ष) के रूप में हुई। घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने किया रेफर दरअसल, गुरुवार शाम को यह घटना हुई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल बस्ती ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम पुलिस प्रशासन ने उन्हें भर्ती कराकर परिजनों को सूचित किया। जब परिजन बस्ती जिला अस्पताल पहुंचे तो रामप्रीत की हालत देखकर डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसी दौरान रात्रि 11 बजे मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।