लाहौर टेस्ट- साउथ अफ्रीका 216/6:टोनी डी जॉर्जी 81 रन बनाकर नाबाद, पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए
Oct 13, 2025 - 19:00
0
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 216 रन बना लिए हैं। टीम अब भी पाकिस्तान से 162 रन पीछे है। टोनी डी जॉर्जी 81 और सेनुरन मुथुस्वामी 6 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।ओपनर रायन रिकेल्टन ने 71 रन की पारी खेली। नोमान अली ने 4 विकेट लिए। सोमवार को पाकिस्तान ने पहले दिन के स्कोर 313/5 से आगे खेलना शुरू किया और 65 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। टीम 378 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान से इमाम-उल-हक और सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 93-93 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुस्वामी ने 6 विकेट लिए। सिर्फ 20 रन बना सके कप्तान मार्करम
साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने 45 रन पर कप्तान ऐडन मार्करम का विकेट खो दिया। मार्करम ने 37 बॉल पर 20 रन बनाए। उन्हें नोमान अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। इसके बाद रायन रिकेल्टन ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 137 बॉल पर 71 रन बनाए। रिकेल्टन को सलमान आगा ने आउट किया। ट्रिस्टन स्टब्स 8 और डेवाल्ड ब्रेविस शून्य के स्कोर पर आउट हुए। डी जॉर्जी की फिफ्टी
मिडिल ऑर्डर बैटर टोनी डी जॉर्जी ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 140 बॉल पर नाबाद 81 रन बनाए। 9 चौके और एक छक्का भी लगाया। विकेटकीपर काइल वेरेन्या 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नोमान अली ने LBW आउट किया। पाकिस्तान से सबसे ज्यादा 4 विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली को मिले। उनके अलावा साजिद खान और सलमान आगा ने एक-एक विकेट निकाले। रिजवान 75 रन बनाकर आउट हुए
इससे पहले पाकिस्तान ने सोमवार को 313/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दिन का पहला विकेट रिजवान का गिरा। रिजवान 75 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नोमान अली और साजिद खान खाता भी नहीं खोल सके। शाहीन शाह अफरीदी 7 रन बनाकर लौटे। पारी का आखिरी विकेट सलमान आगा का गिरा। आगा 93 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साउथ अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुस्वामी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। प्रेनेलन सुब्रयेन ने 2 विकेट लिए। कागिसो रबाडा और सिमोन हार्मर को एक-एक विकेट मिला। पहले दिन शान और इमाम ने 161 रन जोड़े थे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम का पहला विकेट मात्र 2 रन पर गिर गया। कागिसो रबाडा ने अब्दुल्लाह शफीक को LBW आउट किया। इसके बाद कप्तान शान मसूद ने इमाम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अपनी फिफ्टी पूरी की। इमाम अपने शतक से मात्र 7 रन दूर रह गए। उन्हें 93 रन पर मुथुस्वामी ने कैच आउट कराया। इमाम ने अपनी पारी में 7 चौके और एक सिक्स लगाया। पूरी खबर... --------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बिहार रणजी टीम के उपकप्तान:शुरुआती दो राउंड के लिए टीम का ऐलान वैभव सूर्यवंशी को 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम की कप्तानी बल्लेबाज सकीबुल गनी करेंगे। अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में वैभव का पूरे सीजन खेलना मुश्किल है। पूरी खबर...
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.