कौशांबी के सिराथू तहसील के कैमा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लेखपाल ने एक जीवित महिला को मृत दिखाकर उसकी जमीन की वरासत पड़ोसियों के नाम कर दी। मामला फूलकली नाम की महिला का है। जिसके पति विन्देश्वरी की मृत्यु हो चुकी है। फूलकली मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है। उसके पास लगभग पांच बिस्वा जमीन है। गांव के ही सगे भाई कंधईलाल और तीरथलाल ने इस जमीन पर नजर रखी हुई थी। दोनों भाइयों ने लेखपाल से मिलीभगत कर फूलकली को मृत दिखाकर 2023 में जमीन की वरासत अपने नाम करवा ली। वे इस जमीन को बेचने की योजना बना रहे थे। जब फूलकली को इसकी जानकारी मिली, तो वह तुरंत तहसील पहुंची। पीड़िता ने तत्कालीन लेखपाल विनोद कुमार पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तहसीलदार गरिमा भार्गव ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार का कहना है कि दोनों नाम समान होने के कारण लेखपाल से गलती हुई है और अब कागजों में सुधार कर दिया गया है।