बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में मंगलावार को एक दुखद घटना सामने आई। मंगलपुर ककरी गांव के रहने वाले 48 वर्षीय ननकऊ की काम से घर लौटते समय मौत हो गई। ननकऊ, जो मैकू लाल के पुत्र थे, पहले से ही बीमार चल रहे थे। घटना उस समय हुई जब वह काम से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोनी कटरा थाना अध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।