वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर होंगे:आजमगढ़ में 7 दिनों तक चार चरणों में चलेगा कार्यक्रम

Nov 6, 2025 - 03:00
 0
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर होंगे:आजमगढ़ में 7 दिनों तक चार चरणों में चलेगा कार्यक्रम
आजमगढ़ जिले के डीएम -रविंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्य सचिव शासन द्वारा हमारे राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 7 नवम्बर, 2025 से 7 नवम्बर, 2026 तक भव्यतापूर्ण ढंग से समारोह मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि शासन द्वारा उक्त समारोह पूरे प्रदेश में चार चरणों यथा- प्रथम चरण-7 से 14 नवम्बर, 2025 तक, द्वितीय चरण (गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के साथ) 19 से 26 जनवरी 2026 तक, तृतीय चरण (हर घर तिरंगा-2026 के साथ) 7 से 15 अगस्त, 2026 तक और चौथा चरण (समापन समारोह) 1 से 7 नवम्बर, 2026 तक भव्य ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है। 'वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष के अवसर पर 7 नवम्बर, 2025 को समस्त स्कूलों/विद्यालयों में सामूहिक रूप से प्रातः 10 बजे 'वंदे मातरम्' का गायन किया जाए तथा उसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाए। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का लाइव प्रसारण कराया जाए। साथ ही जनपद में भी भव्य आयोजन सुनिश्चित किए जाए । उच्च शिक्षा विभाग गोष्ठी के माध्यम से करें चर्चा डीएम ने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि उच्च शिक्षा संस्थानों में वंदे मातरम् के राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को लेकर विशेष रूप से सेमिनार, संगोष्ठी, परिचर्चा एवं लैक्चर आदि का आयोजन किया जाए, जिसमें युवाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्थलों, स्मारकों और अन्य युद्धों में शहीद हुए शहीदों के नाम से बनाए गए 'स्मारकों' पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा 'वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष के अवसर पर वंदे मातरम् ध्वनि का वादन पीएसी पुलिस, स्काउट गाइड आदि के बैण्ड द्वारा किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित रंगोली, प्रतियोगिताएं, निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं, काव्य पाठ प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0