केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उत्तर प्रदेश में जेम (GeM) पोर्टल से सरकारी खरीद किए जाने की पहल पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जेम पोर्टल के जरिए सरकारी खरीद बढ़ाने में उत्तर प्रदेश का खासा योगदान रहा है। उन्होंने पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पोर्टल के जरिए की गई खरीद का डाटा भी साझा किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र में लिखा कि गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल है। इसके जरिए केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों/विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त संस्थानों और स्थानीय निकायों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की शुरू से अंत तक ऑनलाइन खरीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जेम (GeM) ने 5.43 लाख करोड़ रुपए के 72 लाख से अधिक के क्रय आदेश पूरे किए हैं। शुरुआत से लेकर अब तक जेम (GeM) के जरिए 2.9 करोड़ से अधिक क्रय आदेशों के माध्यम से ₹14 लाख करोड़ से अधिक की खरीद की जा चुकी है। जेम (GeM) अब 11 हजार से अधिक उत्पाद और 330 से ज्यादा सेवा श्रेणियों के साथ एक उपलब्धि खरीद मंच के रूप में काम कर रहा है। इस वृद्धि में उत्तर प्रदेश सरकार का योगदान काफी अहम है। केंद्रीय मंत्री ने पत्र में लिखा कि पिछले पांच वित्तीय वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जेम (GeM) के जरिए की गई खरीद राज्य के विश्वास का प्रमाण है। मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 नवंबर 2024 को आदेश जारी करके राज्य के खरीद नियमों में बदलाव किया और जेम (GeM)को मान्यता दी। मैं इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता हूं। प्रदेश सरकार की यह पहल विभिन्न खरीद-संबंधी अधिसूचनाओं को एकीकृत करती है। इससे प्रक्रियाएं सरल हुई हैं और GeM को 100% अपनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। साथ ही जेम (GeM) की पारदर्शिता, दक्षता, समावेशिता और खरीद को आसान बनाने की प्रक्रिया तेज हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेम (GeM) को सरकारी क्रेताओं की सभी प्रकार की आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप मार्केटप्लेस के रूप में स्थापित किया गया था। जेम पोर्टल के लिए उत्तर प्रदेश का प्रोत्साहन इस का प्रमाण है कि जब तकनीकी दृष्टिकोण, समावेशन और निष्पादन जुड़ता है तो पता चलता है कि डिजिटल इंडिया की संकल्पना से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश की यह पहल अन्य राज्यों को भी GeM को तेजी से अपनाने की प्रेरणा देगी। ऐसा मुझे विश्वास है। पिछले पांच साल में यूपी में हुई खरीद केंद्रीय मंत्री ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने बीते पांच वित्तीय वर्ष में जेम पोर्टल से खरीद में बढ़ोतरी की है। इसमें साल 2020-21 में 4622 करोड़, 2021-22 में 11286 करोड़, 2022-23 में 12422 करोड़, 2023-24 में 20248 करोड़ और 2024-25 में 16 हजार करोड़ की खरीद की गई। खरीद करने में शहरी विकास विभाग सबसे आगे हैं। ------------ ये खबर भी पढ़ें... हेमा मालिनी से महिलाएं बोलीं- हमसे मिलने बसंती आई:तांगा से मथुरा घुमाएंगी; गले लगाकर पूछा- धर्मेंद्र को क्यों नहीं लाई? मथुरा में बुधवार को आश्रय सदन कृष्णा कुटीर की महिलाओं ने जब हेमा मालिनी को अपने बीच देखा, तो उन्होंने कुछ इसी अंदाज में उनका स्वागत किया। हेमा मालिनी ठहाके लगाकर हंसने लगीं। महिलाओं ने हेमा मालिनी से पूछा- आजकल धर्मेंद्र जी, कहां हैं। आप उन्हें लेकर क्यों नहीं आईं। अगली बार जब आप मथुरा आएं, तो धर्मेंद्र जी को जरूर साथ लाएं। हेमा मालिनी ने महिलाओं से गले मिलकर राधे-राधे कहा। महिलाओं ने कहा कि आपको टीवी पर देखते थे, आज राधा रानी की कृपा से सामने से देख लिया। पढ़ें पूरी खबर