वाराणसी में पटाखों के खिलाफ मंगलवार रात तक आठ थानों में अभियान चलाया गया। सीपी ने पुलिस के साथ अब एसओजी टीम को भी अगले 5 दिन अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण की पड़ताल में लगा दिया है। मंगलवार की रात एसीपी दशाश्वमेध और इंस्पेक्टर चौक की टीम ने थाना चौक क्षेत्र के राजादरवाजा इलाके में छापेमारी की। पुलिस टीम को मौके से 170 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखा) मिली, इसके अलावा कई माल की तैयारी और वितरण भी पता चला। मौके से आरोपी और गोदाम के मालिक फुरकान फारुक खान को गिरफ्तार किया गया। चौक पुलिस ने बताया कि पटाखा दुकान, बाजार और गोदामों की तलाशी लेने पहुंचे तो नजारा अलग था। गोदाम में भंडारण के लिए निधारित मानक और क्षमता से कई गुना माल भरा गया था। चौक चौराहे पर आगामी त्योहार को लेकर निगरानी में अवैध पटाखों के संबंध में आपस में पूछताछ की गई। चौक में मकान के अंदर एक हाल में बहुत सारा अवैध पटाखा मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।