वाराणसी में कबाड़ के प्लांट में भीषण आग:दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लाखों का माल जलकर राख हुआ

Oct 21, 2025 - 00:00
 0
वाराणसी में कबाड़ के प्लांट में भीषण आग:दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लाखों का माल जलकर राख हुआ
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कबाड़ की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। यह दुकान प्रदीप कुमार पुत्र रामचंद्र की बताई जा रही है, जो वर्षों से क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि कुछ ही मिनटों में कबाड़ के ढेर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत ही आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं और अपनी-अपनी छतों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को कॉल किया गया, लोगों ने बताया दमकल की पहली गाड़ी मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर में दूसरी दमकल भी पहुंची, जिसके बाद संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि किसी पटाखे की चिंगारी पड़ने की वजह से यह घटना हुई। स्थानीय पार्षद मदनमोहन तिवारी ने बताया कालोनी में एक खाली प्लाट है उन्होंने अपने उसे खाली स्थान को कबाड़ वाले को दिया है। कबाड़ प्लांट में आग लगने से वह भयावक रूप धारण कर लिया है। उन्होंने बताया कि शुरू में ऐसा लगा कि अगल-बगल के मकान जल जाएंगे। मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची। उन्होंने बताया कि अभी आज को ठंडा करने में कुछ वक्त लगेगा। आग की वजह से कोई हताहत नहीं हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0