वाराणसी के पिण्डरा ब्लाक के अहरक रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। घटना बुधवार की सुबह करीब 1:30 बजे सामने आई। अहरक रेलवे क्रॉसिंग के पास पिलर संख्या 787/22 और 787/24 के बीच रेलवे ट्रैक के बगल में शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को शिवपुर स्थित मॉर्च्युरी हाउस भेजा गया है। बड़ागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस से सूचना मिलते ही बड़ागांव थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और शव की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।