वाराणसी में अचानक मौसम बदला और तेज़ गर्जना के साथ करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश से जहां उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार, सिर्फ दो घंटे में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस अचानक हुई भारी बारिश से शहर के 20 से अधिक स्थानों पर जलभराव हो गया। प्रमुख बाजार क्षेत्रों जैसे लक्सा, गोदौलिया, चौक, मदनपुरा और मैदागिन में सड़कों पर पानी भर गया। इससे यातायात बाधित हो गया और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब देखें तस्वीर...