वाराणसी में 24 स्कूलों पर लगा ताला:शिक्षा विभाग से नहीं थी मान्यता, BSA ने कार्रवाई

Aug 10, 2025 - 09:00
 0
वाराणसी में 24 स्कूलों पर लगा ताला:शिक्षा विभाग से नहीं थी मान्यता, BSA ने कार्रवाई
वाराणसी में शिक्षा विभाग से मान्यता लिए बगैर चल रहे 24 स्कूलों को जिला प्रशासन ने जांच पड़ताल के बाद बंद करा दिया है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिवावकों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए कहा गया है। पहले जानिए कौन कौन से स्कूलों पर लगा ताला भारत पब्लिक स्कूल बीम बाबा मंदिर शैलपुत्री चौराहा, मां शैलपुत्री कान्वेंट स्कूल नक्खीघाट, गोमती मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय हुकुलगंज, लवली चाइल्ड हुकुलगंज, एसएनएस इंग्लिश स्कूल बेनीपुर, परमहंस पब्लिक स्कूल मुबारकपुर बेनीपुर, मां कंचन देवी शिक्षण संस्थान बेनीपुर, हैप्पी मंटिसरी स्कूल तिलमापुर आशापुर, एमआइए पब्लिक स्कूल जाल्हूपुर, ज्ञानोदय प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर बनकट नेवादा काशी विद्यापीठ, सन ग्लोरियस पब्लिक स्कूल मानस नगर कालोनी फुलवरिया, स्मार्ट पब्लिक स्कूल फुलवरिया, एसएमपीएन पब्लिक स्कूल तोफापुर चिरईगांव, अयांश गुरुकुल सरसौल चिरईगांव, आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर रामचंदीपुर, पीआरसी चिल्ड्रेन अकादमी चांदपुर, एमपीएस संस्थान टी बभनपुरा, दीक्षा एकेडमी भगतुआ चिरईगांव, आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर रामचंदीपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर बच्छावं, एसपी इंग्लिश स्कूल जवाहर नगर सोनिया, चकवाल जूनियर हाई स्कूल महेशपुर, बीएमएस पब्लिक लखराव को बंद कर दिया गया है। आरएस पब्लिक स्कूल ढेलवरिया को नोटिस जारी की गई है। दोबारा खुले तो इनपर होगी कार्रवाई सरकार ने फरमान जारी किया है कि 15 अगस्त के बाद जिलों में संचालित विद्यालयों की मान्यता से संबधित जांच कराई जाएगी। जांच में यदि कोई स्कूल बिना मान्यता के चलता पाया गया तो सम्बंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर बीएसए तक की जवाबदेही तय होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बगैर मान्यता के चल रहे इन 24 स्कूलों का विवरण निदेशालय भेज दिया गया है। सरकारी स्कूलों के आसपास खुले स्कूल सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या लगातार घटती जा रही है। स्कूलों को मर्ज करने की योजना सरकार को लानी पड़ी। सरकारी स्कूलों में कम संख्या की एक बड़ी वजह गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हैं। सरकार अब इन स्कूलों के खिलाफ अभियान चला रही है ताकि उसके स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़े।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0