विंध्याचल धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी:रविवार को नवरात्र में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगीं

Sep 28, 2025 - 12:00
 0
विंध्याचल धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी:रविवार को नवरात्र में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगीं
मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में रविवार को आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। नवरात्र के दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं, जिससे पूरा विंध्य क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा। गंगा तट से लेकर मंदिर तक मुख्य मार्गों पर दर्शनार्थियों की भीड़ देखी गई। देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे भक्त मां के दर्शन के लिए उत्सुक दिखे। मंदिर में प्रवेश के लिए पूर्वी और पश्चिमी द्वार पर सुबह से ही लंबी लाइनें लग गईं। गणेश द्वार से दो कतारों में भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा था, जबकि पूर्वी द्वार से एक कतार में श्रद्धालु गर्भ गृह में प्रवेश कर रहे थे। दर्शन के बाद दो निकास द्वारों से भक्तों को बाहर निकाला गया। नवरात्र के चौथे और पांचवें दिन बढ़ती भीड़ ने धाम की व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी कर दी। रविवार को आम दिनों की तुलना में दोगुनी भीड़ उमड़ने से मंदिर मार्ग, गलियों और पार्किंग स्थलों पर जाम जैसी स्थिति बन गई। प्रसाद, नारियल और चुनरी खरीदने के लिए भी दुकानों पर लंबी कतारें देखी गईं। देखें 5 तस्वीरें... श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़ पर नजर रखे हुए थे। बिहार से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु विनय तिवारी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी की भक्ति में अद्भुत शक्ति है, जिससे उन्हें सभी कष्ट दूर होते महसूस हुए। उमड़ी भीड़ के बावजूद सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। जल, थल और नभ से भी निगरानी की जा रही थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0