मिर्जापुर के विंध्य धाम में श्री माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति द्वारा बुधवार को देवी जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः भोग-प्रसाद वितरण से हुई। सुबह 11 बजे शतचंडी पाठ का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सायंकाल में दीपदान से मंदिर परिसर जगमगा उठा। विंध्यधाम का वातावरण आध्यात्मिक हो गया। देखें, 3 तस्वीरें..... देवी जागरण में देश के विभिन्न शहरों से आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। मुरादाबाद के सनी सरदार, जौनपुर के रविंद्र सिंह ज्योति और कोलकाता की दुर्गा बोस ने अपनी प्रस्तुति दी। मिर्जापुर के मंटू मिश्रा, वाराणसी के विशाल और रजनी राय ने भी भजन गाए। प्रयागराज की सोनी दूबे और लखनऊ के श्याम भोजपुरिया ने भी भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मंटू मिश्रा ने किया। समिति के संस्थापक मोहित मिश्रा, अध्यक्ष गौतम द्विवेदी और कोषाध्यक्ष बादल मिश्रा मौजूद रहे। मंत्री अंकुर मिश्रा, निरीक्षक गगन मिश्रा, उपाध्यक्ष दीपक पांडेय और व्यवस्थापक ललित मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने पूरी रात भजन-कीर्तन में भाग लिया।