मिर्जापुर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रोडवेज परिसर में विंध्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। भक्ति गीतों और नृत्य को देखकर मंत्रमुग्ध भक्तों ने जयकारा लगाकर आदि शक्ति माता विंध्यवासिनी को नमन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वाराणसी की स्वस्तिका सिंह ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर पुष्पांजलि अर्पित की। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ के सहयोग से झारखंड के कलाकारों ने छाऊ नृत्य की विभिन्न विधाएं प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। यह नृत्य तीन दिनों तक प्रस्तुत किया जाएगा। देखें 5 तस्वीरें... संस्कृति विभाग के कलाकार आनंद कुमार ने देवीगीत एवं भजन प्रस्तुत किए। सूचना एवं जन संपर्क विभाग की लोकगायिका फगुनी देवी और लोकगायक हिन्छलाल ने भी देवीगीत गाए, जिसकी काफी सराहना हुई। लोकगायक प्रवीण कुमार मिश्र, सूरज कुमार सारेगामा, लोकगायिका नीलम पाण्डेय, लोकगायक निर्मला प्रजापति, पंकज कुमार, शान्ति निषाद, ओम प्रकाश विश्वकर्मा और महेन्द्र कुमार ने भी लोकगायन की प्रस्तुति दी। कमला आर्य कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मिर्जापुर की छात्राओं ने भजन व नृत्य प्रस्तुत किया। विंध्य महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को जिला पंचायत अध्यक्ष और अपर जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव सहित अन्य अधिकारी और भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।