विकसित यूपी 2047 के लिए छात्रों ने रखे सुझाव:एमडीपीजी कॉलेज में छात्राओं ने मांगी बस किराए में छूट

Sep 10, 2025 - 18:00
 0
विकसित यूपी 2047 के लिए छात्रों ने रखे सुझाव:एमडीपीजी कॉलेज में छात्राओं ने मांगी बस किराए में छूट
प्रतापगढ़ में "समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047" अभियान के तहत एमडीपीजी कॉलेज और आईटीआई में विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों ने छात्रों से संवाद किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस राम सरन वर्मा, पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर वंदना राय, डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक आर.के. तिवारी और सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे। छात्राओं ने स्कूल आने-जाने के लिए बस और टेम्पो के किराए में छूट की मांग रखी। साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई। इस पर राम सरन वर्मा ने बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस लाइन में स्थापित है और 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज कराने पर समाधान संभव है। प्रोफेसर वंदना राय ने कॉलेज प्रशासन को छात्राओं के नामांकन को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया। उन्होंने छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह और एमडीपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0