विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले सोमवार को अलग-अलग 6 वेन्यू पर खेले जा रहे हैं। इनमें अहमदाबाद, राजकोट, सौराष्ट्र, जयपुर, अलूर, बेंगलुरु और रांची शामिल हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस राउंड में नहीं खेल रहे हैं। जयपुर में पंजाब ने उत्तराखंड के खिलाफ 25 ओवर में 111 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा 30 रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई के खिलाफ 10 रन पर 4 विकेट गंवाने वाली छत्तीसगढ़ की पारी संभल गई है। टीम ने 22.5 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। टीम के शुरुआती 4 विकेट शार्दूल ठाकुर ने चटकाए। इधर, राजकोट में जम्मू कश्मीर ने विदर्भ के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ओपनर कामरान इकबाल फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। जबकि, शुभम खजौरिया 17 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद ने असम के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ओपनर राहुल सिंह गहलोत 70 रन पर नाबाद हैं। अभिरथ रेड्डी 29 रन पर नाबाद हैं। तनमय अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हुए। मैचों के अपडेट्स देखने के लिए नीचे LIVE ब्लॉग से गुजर जाइए...