विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में लगातार बारिश होने की वजह से टॉस में देरी हो गई है। टॉस दोपहर 2:30 बजे और मैच 3:00 बजे शुरू होना था। दोनों टीमें कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकीं। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को 25 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा। आखिरी नया चैंपियन 2000 में मिला था, तब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल हराया था। इतना ही नहीं, 52 साल के टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल का हिस्सा भी नहीं हैं। 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड चैंपियन बन चुकी हैं। इंडिया विमेंस टीम ने तीसरी बार और साउथ अफ्रीका ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। दोनों को किसी भी फॉर्मेट में अपने पहले ICC टाइटल का इंतजार है। दोनों टीमें कभी टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत सकीं। आज मैच पूरा नहीं हुआ तो कल रिजर्व डे
मुंबई में फिलहाल काफी तेज बारिश हो रही है। यहां खेले गए पिछले दो मुकाबलों में भी बारिश का खलल देखने को मिला। फाइनल को निर्धारित समय से 120 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। अगले दिन के लिए रिजर्व डे भी है। मैच के रिजल्ट के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर तक बैटिंग करने का मौका मिलना चाहिए। अगर निर्धारित दिन पर ऐसा संभव नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर खेल उसी समय से शुरू होगा, जहां पिछले दिन बंद हुआ था। अगर रिजर्व डे के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो भारत और साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI