विमेंस वर्ल्ड कप में IND Vs NZ:भारतीय ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप; 13 ओवर के बाद स्कोर- 66/0

Oct 23, 2025 - 16:00
 0
विमेंस वर्ल्ड कप में IND Vs NZ:भारतीय ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप; 13 ओवर के बाद स्कोर- 66/0
विमेंस वर्ल्ड कप का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। भारत ने 15 ओवर के बाद बगैर नुकसान 74 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना (31 रन) और प्रतिका रावल (31 रन) पिच पर मौजूद हैं। सेमीफाइनल पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में जीतना होगा। टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने 5-5 मैच खेले हैं। भारत 2 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। वहीं न्यूजीलैंड विमेंस एक जीत, 2 हार और 2 बेनतीजा मैच के साथ पांचवें स्थान पर है। पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी। न्यूजीलैंड- सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन, ली ताहुहू। ​​

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0