सेनपश्चिम पारा क्षेत्र में पति ने पत्नी को गणेश प्रतिमा विसर्जन में जाने से रोका तो उसने साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे में पहुंचे पति ने शव फंदे से लटकता देख पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पिपरगवां गांव निवासी किसान गुलाब निषाद ने बताया कि 8 साल पहले उनकी शादी उन्नाव के परियर में रहने वाली केशव कली से हुई थी। उनके दो बेटे अहम (5) और आर्य (2) है। गुलाब के मुताबिक शुक्रवार को गांव से गणेश विसर्जन यात्रा निकलनी थी, जिसमें पत्नी जा रही थी। जिस पर उन्होंने पत्नी को विसर्जन यात्रा में जाने से मना कर दिया, जिससे नाराज पत्नी ने पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक पत्नी के कमरे से बाहर न निकलने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद वह पत्नी को निजी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।