वेटरनरी आपूर्ति पर फोकस कर रही 'वस्तल',:मेरठ में दी जानकारी, अंतिम छोर तक पहुंचेगी दवा

Sep 21, 2025 - 18:00
 0
वेटरनरी आपूर्ति पर फोकस कर रही 'वस्तल',:मेरठ में दी जानकारी, अंतिम छोर तक पहुंचेगी दवा
भारत के पशु-स्वास्थ्य बाजार में दवाओं की उपलब्धता और अंतिम माइल सप्लाई अक्सर चुनौती बनी रहती है। मेरठ में वत्सल के बारे में पशुपालकों व चिकित्सकों को जानकारी दी गई। बताया कि 2003 से मेरठ में स्थित वस्तल फार्मास्यूटिकल पालतू जानवरों और पशुधन की नियमित देखभाल से जुड़ी श्रेणियों में अपना पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। उसका संचालन मॉडल वेटरनरी क्लीनिकों तक समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने पर केंद्रित है, ताकि उपचार और प्रिवेंटिव केयर के लिए आवश्यक उत्पाद लगातार उपलब्ध रहें। कंपनी के अनुसार, पेट-सेगमेंट में डॉक्टर-केंद्रित सप्लाई और पशुधन श्रेणी में संगठित वितरण नेटवर्क के जरिए स्टॉक योजना और अनुपालन बेहतर होता है। ग्रामीण-शहरी गलियारे में छोटे शहरों और कस्बों तक पहुंच बढ़ाने के लिए ऑफलाइन चैनलों के साथ कई ऑनलाइन मार्केटप्लेस और बी2बी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग किया जा रहा है। जिससे मांग के अनुसार छोटे और बड़े, दोनों तरह के ऑर्डर पूरे किए जा सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0