व्यापारी के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 1.52 लाख:OTP शेयर न करने पर भी हुई धोखाधड़ी, FIR दर्ज

Jan 1, 2026 - 07:00
 0
व्यापारी के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 1.52 लाख:OTP शेयर न करने पर भी हुई धोखाधड़ी, FIR दर्ज
शाहजहांपुर में एक व्यापारी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। ठगों ने उनके बैंक खाते से 1 लाख 52 हजार रुपए निकाल लिए, जबकि पीड़ित ने कोई ओटीपी साझा नहीं किया था। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मदराखेल निवासी इदरीस अली ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका एमएस न्यू रोशन सेल्स कार्पोरेशन के नाम से बैंक में खाता है। 17 दिसंबर को उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग एक्टिवेशन के संबंध में एक मैसेज मिला। इदरीस अली ने तुरंत अपने बैंक शाखा को इसकी जानकारी दी। बैंक मैनेजर ने उन्हें किसी भी ओटीपी को साझा न करने की सलाह दी, जिसका उन्होंने पालन किया। हालांकि, 20 दिसंबर को उनके खाते से पहले 1 लाख 50 हजार रुपए और फिर 2300 रुपए, कुल 1 लाख 52 हजार रुपए कट गए। ओटीपी साझा न करने के बावजूद पैसे कटने के बाद पीड़ित ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि उनके बैंक खाते से रुपए निकालने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0