मिर्जापुर पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में ₹14,100 की धनराशि वापस कराई है। लालगंज थाना की साइबर सेल टीम ने पीड़ित का वॉट्सऐप अकाउंट भी रिकवर कर दिया। यह मामला लालगंज थाना क्षेत्र के बनवारी निवासी राजबहादुर पाल से जुड़ा है। उन्होंने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक संदिग्ध लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करते ही उनका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया और ठगों ने उनके खाते से ₹24,074 निकाल लिए। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में लालगंज थाना की साइबर सेल टीम ने तत्काल जांच शुरू की। टीम ने बैंक और संबंधित मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर 24 घंटे के भीतर ₹14,100 की राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी। शेष धनराशि की वापसी के लिए भी प्रयास जारी हैं। धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित राजबहादुर पाल ने थाने पहुंचकर पुलिस के उच्चाधिकारियों और साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान, साइबर सेल टीम ने उन्हें साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताए और सतर्क रहने की अपील की। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कुंवर मनोज सिंह, उप निरीक्षक अनिलेश द्विवेदी, आरक्षी कुलदीप पाल और महिला आरक्षी अंजली शामिल रहे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और साइबर ठगी होने पर तुरंत NCRP पोर्टल या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।