'शम्मी कपूर ने मुझे कई भाषाओं में किया प्रपोज':राइटर बीना रमानी बोलीं – मैं उन्हें जवाब नहीं दे पाई

Dec 15, 2025 - 07:00
 0
'शम्मी कपूर ने मुझे कई भाषाओं में किया प्रपोज':राइटर बीना रमानी बोलीं – मैं उन्हें जवाब नहीं दे पाई
राइटर बीना रमानी ने हाल ही में एक्टर शम्मी कपूर के साथ अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता बहुत गहरा था, लेकिन अधूरा रह गया। बीना ने कहा कि परिवार के सख्त नियम और समाज की बंदिशों के कारण उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। ANI को दिए इंटरव्यू में बीना रमानी ने कहा कि यह एक खास तरह का प्यार था, जो पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार भारत आईं, तब परिवार का डर सबसे बड़ा कारण था जिसकी वजह से वह शम्मी कपूर के करीब नहीं आ सकीं। बीना ने याद किया कि उनकी पहली मुलाकात बंबई (अब मुंबई) में कपूर परिवार के चेंबूर वाले घर पर हुई थी। उन्होंने बताया, “शम्मी जी ने मेरी आंखों में देखकर कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन मैंने नजरें झुका लीं।” इसके बाद उनकी अगली मुलाकात जुहू के पृथ्वी थिएटर में हुई, जहां शम्मी कपूर अपने दोस्तों के साथ आए थे और बीना अपनी बहन के साथ थीं। उन्होंने कहा, “उन्होंने कई भाषाओं में मुझसे अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन मैं कुछ नहीं कह पाई। ये एक अलग ही तरह का प्यार था।” शम्मी जी असल में बहुत शांत इंसान थे: बीना शम्मी कपूर के बारे में बीना ने बताया यह भी कि वह असल जिंदगी में बहुत शांत और सम्मानजनक इंसान थे। उन्होंने कहा, “उन्हें अपनी 'याहू' इमेज बिल्कुल पसंद नहीं थी। असल में वह बहुत नरम दिल और सधी हुई शख्सियत थे।” बीना ने याद किया, “हम जब मिलते थे, तो वह मेरा हाथ पकड़ने से भी डरते थे। वो मुझे बहुत सम्मान देते थे, जैसे मैं कोई अनमोल चीज हूं।” उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते में रोमांस से ज्यादा बातचीत, कविता और सपनों की बातें होती थीं। शम्मी कपूर अक्सर कहते थे कि वह वही रोल करते हैं जो दर्शकों को पसंद आता है, लेकिन असल में वह उस छवि से बहुत अलग थे। कौन हैं बीना रमानी? बीना रमानी भारत की जानी-मानी फैशन डिजाइनर, उद्यमी, लेखिका और सोशलाइट हैं। उन्होंने दिल्ली के हौज खास विलेज को एक आर्ट और डिजाइन हब के रूप में विकसित किया। 1980 के दशक में उनकी डिजाइन कलेक्शन न्यूयॉर्क के ब्लूमिंगडेल्स में प्रदर्शित हुई थी। बीना ने कई रेस्टोरेंट और बार शुरू किए, जिनमें तामरिंद कोर्ट कैफे प्रमुख था। उन्होंने अपनी आत्मकथा “बर्ड इन ए बनयान ट्री: माई स्टोरी” भी लिखी। बाद में उन्होंने वेलनेस ब्रांड मालाबार सीक्रेट्स और एनजीओ पीपल अगेंस्ट रेप्स इन इंडिया (PARI) शुरू किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0